छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के हरेठी स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिखा योग के प्रति जुनून- विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों एवं बच्चों ने भी किया योगाभ्यास,डॉ. शालू पाहवा ने कहा-योग भारतीय दर्शन का आधार, विद्यालय में निरंतर योग के होते रहते हैं कार्यक्रम

शक्ति के हरेठी स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिखा योग के प्रति जुनून- विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों एवं बच्चों ने भी किया योगाभ्यास,डॉ. शालू पाहवा ने कहा-योग भारतीय दर्शन का आधार, विद्यालय में निरंतर योग के होते रहते हैं कार्यक्रम kshititech
शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम
शक्ति के हरेठी स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिखा योग के प्रति जुनून- विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों एवं बच्चों ने भी किया योगाभ्यास,डॉ. शालू पाहवा ने कहा-योग भारतीय दर्शन का आधार, विद्यालय में निरंतर योग के होते रहते हैं कार्यक्रम kshititech
शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम
शक्ति के हरेठी स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिखा योग के प्रति जुनून- विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों एवं बच्चों ने भी किया योगाभ्यास,डॉ. शालू पाहवा ने कहा-योग भारतीय दर्शन का आधार, विद्यालय में निरंतर योग के होते रहते हैं कार्यक्रम kshititech
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संस्कार पब्लिक न्यूज़ स्कूल में हुआ योगाभ्यास

शक्ति के हरेठी स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिखा योग के प्रति जुनून- विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों एवं बच्चों ने भी किया योगाभ्यास,डॉ. शालू पाहवा ने कहा-योग भारतीय दर्शन का आधार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-जिला सक्ति के हरेठी स्थित प्रतिष्ठित ख्याति प्राप्त सीबीएसई मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम संस्कार पब्लिक स्कूल में योग दिवस 21 जून2024 को उत्साह और जोश के साथ मनाया गया । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शालू पाहवा (प्राचार्या, जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज सक्ति), संस्था के प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान, सुश्री सीमा नामदेव (सहायक प्रोफेसर) जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज सक्ति, कक्षा- नवमी, दसवीं, 11वीं के विद्यार्थी, एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व अन्य स्टाफ क्रार्यक्रम मे उपस्थित थे।

योग दिवस समारोह की संचालिका के द्वारा मुख्य अतिथि, संस्था प्राचार्य,प्रशासनिक और शैक्षणिक कर्मचारियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया गया तथा उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी की गरिमामय उपस्थिति हेतु दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया,शिक्षिका ममता रॉय, श्रीमती संगीता चौबे और गायत्री शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में मुख्य अतिथि श्रीमती शालु पाहवा द्वारा माता सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर सुसंस्कृत परंपरा को आगे बढ़ाया गया । इसके पश्चात संस्था के वरिष्ठ शिक्षिका योगिता शर्मा ने परिचय भाषण में मुख्य अतिथि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डॉ. शालू पाहवा जी 1985 में जे.एल.एन डिग्री कॉलेज सक्ती में प्रोफ़ेसर बनी तथा वर्तमान में वे इसी कॉलेज मे प्राचार्या के पद पर कार्यरत हैं, इसके अलावा 2006 में हरिद्वार के पतंजलि योग केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर योग शिक्षिका के रूप में काम कर रही है

तदुपरांत, संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति के प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान ने योग दिवस के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि योग प्राचीन भारतीय संस्कृति का हिस्सा है तथा स्वस्थ तन – मन के लिए हमें हमेशा योग को रोजमर्रा के जीवन में आत्मसात करना चाहिए। तत्पश्चात, संगीत शिक्षक कोटेश्वर नाथ साहू व शिक्षिका गायत्री शर्मा जी के द्वारा योग पर आधारित प्रार्थना गीत की प्रस्तुति दी गई। जिससे स्कूल का वातावरण योगमय हो गया ,प्रार्थना गीत के बाद योगा विशेषज्ञ के नेतृत्व में वॉर्मअप के साथ योग कार्यक्रम का आगाज़ हुआ और विभिन्न योग आसनों जैसे सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, कपालभाती, अनुलोम – विलोम जैसे आसनों को क्रमशः कराया गया तथा योग के विधि और महत्व की जानकारी छात्रों के साथ साझा किया गया

इसके पश्चात, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शालु पाहवा ने प्रशासनिक और शैक्षणिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारतीय दर्शन का आधार है,तथा बेहतरीन जीवनशैली और दीर्घायु की प्राप्ति के लिए हम सभी को योग करना चाहिए और दूसरों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए क्योंकि योग करने से एकाग्रता बढ़ती है और यह क्रिया विद्यार्थीयों के लिए भी बहुउपयोगी है, तथा डॉक्टर शालू पाहवा ने कहा कि योग जहां हमारे स्वास्थ्य को बेहतर रखता है तो वही निरोगी काया के लिए योग करना बहुत जरूरी है, एवं योग प्राचीन काल से चला आ रहा भारतीय संस्कृति का एक अंग है, जिसे आज पूरी दुनिया में अपनाया है

इस योग दिवस समारोह के सफ़ल आयोजन में समस्त प्रशासनिक और शैक्षणिक कर्मचारियों ने अथक प्रयास किया जो सराहनीय था। शिक्षक अंशुल तिवारी ने मुख्य अतिथि महोदया, संस्था प्राचार्य, छात्र,प्रशासनिक और शैक्षणिक कर्मचारियों का उनके सहयोग और सकारात्मक सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अंत में राष्ट्रगान के साथ ही योग कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन संपन्न हुआ

प्रातिक्रिया दे

Back to top button