योग के प्रति दिखा जुनून- शक्ति जिले सहित विभिन्न स्थानों पर हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम, शक्ति के सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ, नगर पंचायत अड़भार के स्कूल में किया गया सार्वजनिक योगाभ्यास, रायपुर के अशोका रत्न में शंकर नगर तबला गार्डन में हुआ योग कार्यक्रम, योग के प्रति महिलाओं एवं बच्चों में भी दिखा उत्साह, पूर्व सांसद सरोज पांडेय भी पहुंची अग्रसेन महाविद्यालय कोरबा के कार्यक्रम में




शक्ति जिले सहित विभिन्न स्थानों पर हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम, शक्ति के सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ, नगर पंचायत अड़भार के स्कूल में किया गया सार्वजनिक योगाभ्यास, रायपुर के अशोका रत्न में शंकर नगर तबला गार्डन में हुआ योग कार्यक्रम, योग के प्रति महिलाओं एवं बच्चों में भी दिखा उत्साह, पूर्व सांसद सरोज पांडेय भी पहुंची अग्रसेन महाविद्यालय कोरबा के कार्यक्रम में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला प्रशासन शक्ति द्वारा कलेक्टर अमृत विकास टोपनो के दिशा निर्देशन में स्थानीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े एवं नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल अतिथि के रूप में मौजूद रही, कार्यक्रम में जहां जिले के कलेक्टर सहित अतिरिक्त कलेक्टर श्री लकड़ा सहित शहर एवं जिले के जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे तो वहीं इस अवसर पर योग की विभिन्न क्रियाओं से अवगत कराते हुए योगाभ्यास कराया गया तथा इस कार्यक्रम में काफी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी, जिले के गणमान्य नागरिक, आमजन, स्कूली छात्र-छात्राएं, स्कूल शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका प्रशासन शक्ति सहित अन्य सरकारी विभागों के सभी प्रमुख लोग मौजूद रहे तथा आगंतुकों के लिए योगाभ्यास की बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई थी तथा शक्ति जिले के समाज कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में यह योग का कार्यक्रम संपन्न हुआ वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस योग को स्थापित किया है हम उन्हें उनके इस कार्य के लिए बधाई देते हैं,वही शक्ति जिले के कलेक्टर IAS अमृत विकास टोपनो ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी जिले वासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी
नगर पंचायत अड़भार में भी आयोजित हुआ योग दिवस का कार्यक्रम
सक्ति- नगर पंचायत अड़भार में भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में जहां नगर पंचायत के जम प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, तो वहीं इस दौरान योग की विभिन्न क्रियाओं से अवगत कराते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया, तथा नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने भी सभी का आभार व्यक्त किया
राजधानी रायपुर के अशोका रत्न में मनाया गया योग दिवस
शक्ति- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अशोक रत्न शंकर नगर के तबला गार्डन में 21 जून को योग मस्ती ग्रुप एवं शिवाजी प्रभात शाखा द्वारा संयुक्त रूप से योग अभ्यास का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर मनप्रीत सिंह बग्गा ने योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन भी किया, तो वहीं श्रीमती नीमा मूंदड़ा ने बताया कि तबला गार्डन में नियमित रूप से प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 7:15 बजे तक योगाभ्यास किया जाता है तथा आज का यह विशेष दिन पूरी दुनिया में योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है वहीं आयोजक संस्था ने सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी
सुरेश अग्रवाल ने अपने घर पर ही परिवार जनों के साथ किया योगाभ्यास
शक्ति-जन सेवा समिति शक्ति के वरिष्ठ सदस्य सुरेश अग्रवाल ओम मेटल इंडस्ट्रीज ने 21 जून को घर पर ही अपने परिवार जनों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग अभ्यास किया तथा सुरेश अग्रवाल ने लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए योग के प्रति सदैव जागरूक होकर स्वस्थ तन के लिए निरंतर योग करने की बात कही
अग्रवाल सभा कोरबा के योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुई पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय
शक्ति- श्री अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा संचालित श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं अग्रसेन कन्या महाविद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय शामिल हुई, इस अवसर पर जहां महाविद्यालय परिवार के लोगों ने योगाभ्यास किया तो वहीं पूर्व सांसद सरोज पांडेय ने भी स्वयं योग करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला, महाविद्यालय परिवार की ओर से पूर्व सांसद सरोज पांडेय एवं आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया
वही 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों ने अपने घरों में भी योगाभ्यास किया तथा जो लोग नियमित रूप से योग करते हैं उन्होंने अपने मित्र जनो, परिवार जनों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से योग का कार्यक्रम किया तो वहीं 21 जून के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों ने सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से योग दिवस पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए योग के प्रति एक जागरूकता अभियान भी चलाया







