रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में विश्व पर्यावरण दिवस पर महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाया जागरूकता अभियान,निधि अग्रवाल ने कहा- हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लगाए पेड़
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- राजश्री महिला स्व सहायता समूह ने विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को ग्रीन आर्मी के साथ विश्व पर्यावरण दिवस तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में मनाया,पर्यावरण को संरक्षित रखना एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का धरती माता को हरित बनाने संदेश दिया एवं आने वाली युवा पीढ़ी को पौधा प्रदान कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश युवा पीढ़ी एवं जन-जन को दिया संस्था की अध्यक्ष श्रीमती निधि अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह गर्मी का प्रकोप और तापमान निरंतर बढ़ता जा रहा है आज जन-जन की कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण कर तापमान को काम करने में आगे आएहम घरों के अंदर AC और कलर का उपयोग करके अपने घरों को ठंडा तो बना भी रहे हैं लेकिन धरती मां पर घोर अत्याचार पेट कटाई द्वारा हो रहा है उसे बचाने के लिए आज पर्यावरण दिवस पर संस्था द्वारा यह संदेश दिया गया कि हम अपनी धरती मां को बचाने हेतु 15 जून के बाद से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर धरती मां का श्रंगार कर उसे हरित करें
इस कार्यक्रम में युवाओं द्वारा पर्यावरण के हित में स्वनिर्मित कविता का पाठ भी हुआ पेड़ लगाओ,हरियाली लाओ,गर्मी भगाओ,छाया पाओ,पेड़ से ही मिलता हमें जल जल नही तो कैसे रहेंगे कल ग्रीन आर्मी के संस्थापक आदरणीय अमिताभ दुबे, कोर कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह टुटेजा, संरक्षक तरुण शर्माग्रीन विंग अध्यक्ष हितेश दीवान ,सुमन दीवान, मोनिका बागरेचा अंजनाबबीता शशिकांत यादव हितेन दीवान,देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी पेट्रोलियम और इंजीनियरिंग स्टडीज से लक्ष्य लुंकड़ एवं अन्य सदस्य
उपस्थित थे