



संसदीय सचिव सहित प्रदेश के जानी-मानी हस्तियों के हाथों सम्मानित हुई रजनी साहू, राज्य स्तरीय शिकसा महोत्सव में “नारी शक्ति प्रतिभा रत्न सम्मान 2023 मिला रजनी को
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शिक्षक कला साहित्य अकादमी के संयोजक एवं संस्थापक डॉ शिवनारायण देवांगन की अध्यक्षता में जांजगीर में 13 जून को राज्य स्तरीय शिकसा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें राज्य भर के प्रतिभाशाली शिक्षक इस प्रांतीय सम्मेलन में उपस्थित हुए एवं विभिन्न कार्यक्रम जिसमें सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ चिन्हारी पत्रिका का विमोचन तथा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ,जिसमें श्रीमती रजनी साहू को कला के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए “नारी शक्ति प्रतिभा रत्न सम्मान “से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ चिन्हारी पत्रिका का विमोचन भी हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थल एवं पर्यटन स्थल का शिक्षकों द्वारा अच्छा संकलन किया गया है। जिसमें श्रीमती रजनी साहू को “शिकसा चिन्हारी सम्मान2023” से भी सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय (संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन), राजेश्री महंत राम सुंदर दास (अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन), विशिष्ट अतिथि रामकुमार पटेल (अध्यक्ष राज्य शाकांभरी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन) , लोक गायिका एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ,ज्ञात हो की श्रीमती रजनी साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लवसरा में पदस्थ है, एवं यह शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भागीदारी करवाती हैं, तथा प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न मंचों पर भी सम्मानित हो चुकी हैं, श्रीमती रजनी साहू की इस उपलब्धि पर शिक्षक परिवार ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है