छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आदित्य पहुंचे पामगढ़, विकासखंड में चल रहे समर कैंप का किया निरीक्षण, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहनलाल कौशिक भी रहे मौजूद, समर कैंप के बच्चों से करी शिक्षा अधिकारियों ने चर्चा

शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आदित्य पहुंचे पामगढ़, विकासखंड में चल रहे समर कैंप का किया निरीक्षण, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहनलाल कौशिक भी रहे मौजूद, समर कैंप के बच्चों से करी शिक्षा अधिकारियों ने चर्चा Console Corptech
पामगढ़ विकासखंड के समर कैंप में पहुंचे शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक

शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आदित्य पहुंचे पामगढ़, विकासखंड में चल रहे समर कैंप का किया निरीक्षण, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहनलाल कौशिक भी रहे मौजूद

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हर विकासखण्ड के 100 स्कूलों में समर कैंप का नियमित रूप से 10 मई से 31 मई तक संचालित करना है, इसी कड़ी में बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक आर पी आदित्य की टीम ने पामगढ़ विकासखण्ड के कुछ स्कूलों का निरीक्षण किया। इस टीम में श्री आदित्य के साथ सहायक संचालक प्रशांत राय , जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक सम्मिलित थे। शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं शा प्राथमिक शाला डुड़गा एवं पी एम श्री स्कूल बारगांव में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं से रूबरू हुए।इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वयं से निर्मित कागज के गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किए गये । संयुक्त संचालक आदित्य जी ने समर कैंप के अनुभवों को सुना , बच्चों द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं का अवलोकन कर बच्चों के साथ कई सारी गतिविधियों के बारे में चर्चा कर शिक्षकों एवं बच्चों को ऐसे रचनात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किए

शिक्षा विभाग के इस अभिनव प्रयोग,समर कैंप के आयोजन का परिणाम उत्साह बढ़ाने वाला होगा जो कई मायने में न केवल हमारे शैक्षिक प्रयासों को नया आयाम देगा बल्कि बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को मजबूत आधार देगा। जिसमें सहज और रुचिकर गतिविधियों के द्वारा सभी को सम्मिलित करने का प्रयत्न किया जाता है। इस समर कैंप में रुचिकर गतिविधियों के माध्यम से शिक्षक अपनी कक्षा के बच्चों के साथ विभिन्न अवधारणाओं पर कार्य करते हुए उनके विषय आधारित कौशलों और समझ को सुदृढ़ करने का प्रयास किया है। जिसमें खेल, कहानी, कविता, मिट्टी से खिलौने, ओरीगैमी- टोपी, डोंगा, फूल, चित्रकारी, लेखन, योगा, डांस अपने आसपास के परिवेश का अवलोकन, पहेलियाँ एवं चर्चाओं को शामिल किया गया है। साथ ही समर कैंप के अनुभव आगे कक्षा-शिक्षण प्रक्रिया के हिस्सा बनते हुए, सभी बच्चों के सीखने में मददगार साबित होंगे। विकासखण्ड में समर कैंप के संचालन में शिक्षक काफी सिद्दत व उत्सुकता के साथ जुड़ें है साथ ही अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के सहयोगी साथियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर हरनारायण कुर्रे प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुड़गा , राजेन्द्र डहरिया प्रधान पाठक पी एम श्री स्कूल बारगांव, राजकुमार कुर्रे, ज्योति पटेल, नवनीत वर्मा, रविंद्र चंद्रा उपस्थित थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button