छत्तीसगढ़राजनीतिकरायपुरसक्ती

मोदी सरकार के मंत्री के शक्ति आगमन पर नहीं मिली क्षेत्रवासियों को कोई सौगात,रेल यात्री सुविधाओं की बाट जोह रहे नागरिकों को थी केंद्रीय मंत्री से उम्मीदें, सौगातो के मामले में कोरा ही रह गया फग्गन सिंह कुलस्ते का दौरा, भाजपा ने भी नहीं कि मंत्री जी से कोई चर्चा

<em>मोदी सरकार के मंत्री के शक्ति आगमन पर नहीं मिली क्षेत्रवासियों को कोई सौगात,रेल यात्री सुविधाओं की बाट जोह रहे नागरिकों को थी केंद्रीय मंत्री से उम्मीदें, सौगातो के मामले में कोरा ही रह गया फग्गन सिंह कुलस्ते का दौरा, भाजपा ने भी नहीं कि मंत्री जी से कोई चर्चा</em> Console Corptech
नवगठित जिला मुख्यालय शक्ति का रेलवे स्टेशन शक्ति

मोदी सरकार के मंत्री के शक्ति आगमन पर नहीं मिली क्षेत्रवासियों को कोई सौगात,रेल यात्री सुविधाओं की बाट जोह रहे नागरिकों को थी केंद्रीय मंत्री से उम्मीदें, सौगातो के मामले में कोरा ही रह गया फग्गन सिंह कुलस्ते का दौरा, भाजपा ने भी नहीं कि मंत्री जी से कोई चर्चा

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- 11 जून को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दिग्गज मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का नवगठित जिला मुख्यालय शक्ति में आगमन हुआ, इस दौरान जहां राज्य की विपक्षी राजनीतिक पार्टी भाजपा ने वर्षों बाद शक्ति में आए मोदी सरकार के मंत्री का जहां जोरदार स्वागत किया, तो वहीं मंत्री जी के स्वागत में कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित हुए तथा मंत्री जी ने भाजपा के निर्धारित ग्राम गढ़गोढ़ी में आयोजित मोर्चा/प्रकोष्ठओं के संयुक्त सम्मेलन में भी सहभागीता कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, तथा केंद्रीय मंत्री के शक्ति आगमन को लेकर भाजपा नेताओं ने भी जगह-जगह बड़े होर्डिंग भी स्वागत में लगाए थे, किंतु केंद्रीय मंत्री का शक्ति प्रवास क्षेत्रवासियों के लिए कोई विशेष सफलता भरा नहीं रहा

शक्ति क्षेत्र की जनता जहां वर्षों से रेल यात्री सुविधाओं की बाट जोह रही है तथा शक्ति शहर में रेलवे स्टेशन में विभिन्न प्रकार की समस्याओं से रेल यात्री जूझ रहे हैं, साथ ही सुपरफास्ट तथा विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की जा रही है किंतु केंद्रीय मंत्री का आगमन के आगमन पर इन सभी चीजों को लेकर उनका कोई सरोकार नजर नहीं आया भले ही केंद्रीय मंत्री का दौरा संगठनात्मक था किंतु इसके बावजूद वर्तमान आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल किसी न किसी रूप में क्षेत्र की जनता से वायदे तथा उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल कर उसका राजनीतिक लाभ उठा लेते हैं,तथा राज्य की विपक्षी राजनीतिक पार्टी भाजपा ने भी केंद्रीय मंत्री के आगमन पर ना हीं उनसे कोई मांगे रखी और ना ही कोई क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की,जिससे केंद्रीय मंत्री का शक्ति दौरा आम नागरिकों के लिए कोरा साबित हुआ तथा राजनीतिक जानकारों का कहना है कि वर्षों बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के किसी केंद्रीय मंत्री का शक्ति आगमन हुआ है एवं केंद्रीय मंत्री के शक्ति आगमन पर राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा को भी क्षेत्र की जन भावनाओं को देखते हुए रेलवे या की अन्य कोई केंद्रीय कार्य को लेकर बड़ी घोषणाएं अवश्य करवानी थी, या कि उस पर कम से कम चर्चा अवश्य करनी थी किंतु न जाने क्यों भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के शक्ति आगमन पर उनसे किसी भी प्रकार की चर्चा करना उचित ही नहीं समझा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button