AAS परिवार बिलासपुर की अरुणा दिनेश अग्रवाल ने शनिचरी बाजार में महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निशुल्क बाटे 500 जुट के बैग एवं महिलाओं को दिलाई मतदान की शपथ, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने भी संस्था की ओर से अरुणा को दिया साधुवाद



AAS परिवार बिलासपुर की अरुणा दिनेश अग्रवाल ने शनिचरी बाजार में महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निशुल्क बाटे 500 जुट के बैग एवं महिलाओं को दिलाई मतदान की शपथ
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार की आजीवन सदस्या,कर्मठ समाज सेविका श्रीमती अरुणा दिनेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर शहर में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के दिशा- निर्देशन में शनिचरी बाजार की महिलाओं को जहां पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी ओर से 500 की संख्या में जुट के बैग निशुल्क वितरित किए तो वहीं 500 महिलाओं को जुट के बैग बाटते हुए उन्हें मतदान जागरूकता की भी शपथ दिलाई इस दौरान काफी संख्या में अन्य महिलाएं भी उपस्थित रही तथा श्रीमती अरुणा दिनेश अग्रवाल ने कहा है कि उनका यह मतदान जागरूकता का कार्यक्रम निरंतर पूरे प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जारी रहेगा तथा वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नो पॉलिथीन के संदेश को मजबूत बनाते हुए लोगों को जुट के बैग भी वितरित करती रहेंगी, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने भी श्रीमती अरुणा दिनेश अग्रवाल की इस पहल पर उन्हें संस्था की ओर से साधुवाद ज्ञापित किया है


