शक्ति जिले की चुनाव से जुड़ी खबरें एक साथ- जांजगीर-चांपा लोकसभा के लिए 12 अप्रैल से प्रारंभ होगी नामांकन दाखिले की प्रक्रिया- 12 अप्रैल को मतदान जागरूकता के तहत शक्ति में होगा कार्यक्रम, कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में चल रहा स्वीप कार्यक्रम जोरो से, जिला शिक्षा विभाग में भी आयोजित किया स्वीप के तहत रंगोली एवं चित्रकला कार्यक्रम




जांजगीर-चांपा लोकसभा के लिए 12 अप्रैल से प्रारंभ होगी नामांकन दाखिले की प्रक्रिया- 12 अप्रैल को मतदान जागरूकता के तहत शक्ति में होगा कार्यक्रम, कलेक्टर टोपनो के मार्गदर्शन में चल रहा स्वीप कार्यक्रम जोरो से
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में सक्ती जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का आयोजन 12 अप्रैल को किया जाएगा। जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के तहत 12 अप्रैल को शाम 4:30 बजे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती से प्रारंभ करते हुए जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती के मैदान में मानव श्रृंखला और दीप प्रज्जवलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के सुव्यस्थित आयोजन के लिए अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण सोम और स्वीप नोडल अधिकारी बी पी भारद्वाज के निर्देशन में आयोजित करने सहित विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे है। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन कराए जाने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में समस्त जिलेवासियों से जागरूकता पूर्वक ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की है
स्वीप कार्यक्रम के तहत चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 प्रयोजनार्थ ‘‘सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)’’ कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता प्राप्त करने तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी नरेश चंद्रा से प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय कसेरपारा सक्ती, शासकीय हाई स्कूल करही सहित जिले के अन्य विभिन्न स्कूलों में चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया
जनपद पंचायत सक्ती में स्वीप कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा व शपथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जनपद सीईओ श्रीमती प्रीति पवार ने भी कलश उठाकर कलश यात्रा का किया शुभारंभ,बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ रहे नागरिक
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो और स्वीप नोडल अधिकारी बी पी भारद्वाज के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में लगातार स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप गतिविधि के तहत जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत असोंदा में कलश यात्रा व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सक्ती जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रीति पवार तथा जनपद पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अन्नपूर्णा कसेर ने स्वयं भी सिर पर कलश उठाकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। जिले में आयोजित हो रहे विभिन्न मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बड़ी संख्या में जिले के नागरिक जुड़ रहे है और मताधिकार के लिए जागरुक हो रहे है,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती श्रीमती प्रीति पवार से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत असोंदा में आयोजित कलश यात्रा में लगभग 700 महिलाए सम्मिलित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ सक्ती सीईओ द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को मतदान के संबंध में संबोधित करते हुए किया गया तथा आमजन को मतदान हेतु शपथ भी दिलाया गया। इसके पश्चात् कलश यात्रा का शुभारंभ माध्यमिक शाला प्रांगण से किया गयाl कलश यात्रा पुरे गाँव की गलियों से होते हुये पंचायत भवन प्रांगण में समापन किया गया। जहाँ कलश यात्रा में सम्मिलित हुये महिलाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत के समस्त करारोपण अधिकारी, जनपद पंचायत कर्मचारी, पंचायत सचिव, विभिन्न महिलाएं, युवतियाँ आदि शामिल हुए
जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत खुरघट्टी में कलश यात्रा, मेहंदी और रंगोली कार्यक्रम का हुआ आयोजन,कलश यात्रा व शपथ कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को मताधिकार के उपयोग के लिए किया गया जागरूक
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले में आमजन को मताधिकार के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधिया आयोजित कराई जा रही हैl जिसके तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालेश्वर राम व जनपद पंचायत सीईओ सुश्री कावेरी मरकाम, तहसीलदार डभरा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खुरघट्टी में कलश यात्रा, मेहंदी, रंगोली बनाकर जागरुक करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु ग्रामवासियों से अपील की गईl आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैl विकासखंड डभरा के ग्राम पंचायत खुरघट्टी में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में सहायक विकास विस्तार अधिकारी, करारोपण अधिकारी, उप अभियंता, बिहान कैडर्स तथा महिला समूह के सदस्यों और ग्रामीणों के उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री कावेरी मरकाम के द्वारा बताया गया की 13 अप्रैल को ग्राम पंचायत कटेकोनी छोटे, गोबरा, कटेकोनी बड़े, लटियाडीह (कौडिया), बरतुंगा में 18 वर्ष के नवीन मतदाताओं के लिए बेस्ट सेल्फी कांपिटिशन का आयोजना किया जाना हैं
लोकसभा निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से प्रारंभ,नामाकंन पत्र जांजगीर चांपा कलेक्टोरेट के न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 1 में समय प्रातः 11 से 03 बजे तक होंगे जमा
सक्ति-लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगी। जांजगीर-चांपा संसदीय निर्वाचन अंतर्गत जांजगीर चांपा कलेक्टोरेट में नामाकंन जमा करने के लिए न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 1 में नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। नाम निर्देशन हेतु सुरक्षा जमा राशि, मतदाता सूची अवलोकन, प्रतिलिपि प्रदाय संबंधी कार्य वाहन चालक कक्ष कलेक्टोरेट परिसर जांजगीर में किया जावेगा,नाम निर्देशन के समय रिटर्निंग कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में एक अभ्यार्थी के केवल तीन वाहनों को अनुमति होगी एवं अभ्यर्थी समेत केवल 5 व्यक्ति को आने की अनुमति मिलेगी। नाम निर्देशन के लिए 12 से 19 अप्रैल तक (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) समय प्रातः 11 से 03 बजे तक निर्धारित किया गया है।नामांकन केवल उम्मीदवार या किसी प्रस्तावक द्वारा ही दाखिल किया जा सकता है । नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल 2024 को होगी। नाम वापसी की तिथि 22 अप्रैल 2024 है





