


भाजपा शक्ति नगर मंडल अध्यक्ष को भातृ शोक,ज्येष्ठ भ्राता श्रवण अग्रवाल का हुआ निधन, दोपहर 3:00 बजे शक्ति में होगा अंतिम संस्कार, विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि, भाजपा नगर मंडल शक्ति ने भी दी श्रद्धांजलि, शक्ति की श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति के ट्रस्टी भी थे श्रवण
शक्ति छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- भाजपा सक्ति नगर मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष अनूप अग्रवाल तथा कृषि विभाग के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी मनोज अग्रवाल (रायपुर) के ज्येष्ठ भ्राता एवं शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म किशोरी लाल श्रवण कुमार के संचालक आशीष जिंदल के पूज्य पिताजी श्री श्रवण अग्रवाल जी का आकस्मिक निधन आज दिनांक- 31 मार्च 2024 दिन- रविवार को सुबह 6:00 बजे शक्ति में उपचार के दौरान हो गया, उनका अंतिम संस्कार आज दिनांक- 31 मार्च 2024 दिन-रविवार को स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में होगा, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा निवास जिंदल ट्रेडिंग कंपनी गायत्री मंदिर रोड शक्ति से निकलेगी, श्रवण अग्रवाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार बिलखता छोड़ गए तथा वे पिछले कुछ महीनो से अस्वस्थ्य चल रहे थे ,तथा उनका उपचार जारी था एवं उनके निधन पर विभिन्न सामाजिक, स्वयंसेवी, धार्मिक ,राजनैतिक,व्यापारिक संगठनों ने गहरा दुःख करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, श्रवण अग्रवाल काफ़ी मिलनसार एवं कर्मथव समाजसेवी,धर्मप्रेमी के रूप में पूरे क्षेत्र में पहचान रखते थे, तथा उनके पूज्य स्वर्गीय पिता श्री किशोरी लाल जी अग्रवाल मीसा बंदी रहे, एवं श्रवण अग्रवाल वर्तमान में श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति शक्ति के ट्रस्टी, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद शक्ति शाखा के आजीवन सदस्य सहित विभिन्न संगठनों में सक्रिय रूप से कम कर रहे थे, भाजपा नगर मंडल शक्ति ने भी श्रवण अग्रवाल के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है



