शक्ति की प्रतिष्ठित जन सेवा समिति (हटरी धर्मशाला) के नए अध्यक्ष बनाए गए CA नीरज अग्रवाल, 23 मार्च को संपन्न प्रबंधन समिति की बैठक में हुआ निर्णय, कोरोना काल में जन सेवा समिति ने किए सेवा के काम तो वही राष्ट्रीय पर्व का आयोजन कर किया ध्वजारोहण, शक्ति आंचल की पुरानी प्रतिष्ठित संस्था है जन सेवा समिति




शक्ति की प्रतिष्ठित जन सेवा समिति (हटरी धर्मशाला) के नए अध्यक्ष बनाए गए CA नीरज अग्रवाल, 23 मार्च को संपन्न प्रबंधन समिति की बैठक में हुआ निर्णय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर की लगभग 70 वर्षों पुरानी जन सेवा समिति हटरी धर्मशाला के नए सत्र के अध्यक्ष निर्वाचन हेतु एक आवश्यक बैठक 23 मार्च को हटरी धर्मशाला शक्ति के सभागार में संपन्न हुई, इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने जन सेवा समिति के बायलॉज के अनुरूप विधिवत नए सत्र के निर्वाचन के लिए अध्यक्ष नियुक्त करने की चर्चा प्रारंभ की, जिस पर सर्वसम्मति से शक्ति शहर के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज अग्रवाल को नए सत्र के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया, नीरज अग्रवाल को अध्यक्ष बनाए जाने पर जहां सदस्यों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी है
तो वहीं वर्तमान अध्यक्ष अशोक खेतान जन सेवा समिति का कार्यभार देख रहे हैं, एवं कोविड काल के समय से अशोक खेतान ने भी हटरी धर्मशाला के भवनों का जीर्णोद्धार कर उसे एक व्यवस्थित भवन बनाने की दिशा में सभी सदस्यों के सहयोग से सकारात्मक प्रयास किया तथा अध्यक्ष अशोक खेतान के नेतृत्व में जहां हटरी धर्मशाला में लगभग नए 12 कमरों का निर्माण जन सहयोग से हुआ तो वहीं जन सेवा समिति में भी सभी सदस्य तन मन धन से इस समिति को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं
तथा पूर्व में CA नीरज अग्रवाल के पिता स्व. खेमचंद निगानियां जन सेवा समिति शक्ति के सदस्य थे तथा उनके निधन उपरांत सीए नीरज अग्रवाल इस समिति में सदस्य के रूप में शामिल हैं, वही 23 मार्च को संपन्न जन सेवा समिति की बैठक में काफी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद रहे, तथा जन सेवा समिति ने विगत वर्षों में हटरी धर्मशाला के बेहतर संचालन के साथ-साथ विभिन्न रचनात्मक, सेवा एवं धार्मिक कार्यों में भी अपना योगदान दिया है, जिसके प्रतिफल स्वरूप जन सेवा समिति को विभिन्न प्रादेशिक एवं जिला स्तर के सरकारी तथा सामाजिक मंचों पर सम्मानित किया गया तथा यह पहली बार संभव हुआ की हटरी धर्मशाला में राष्ट्रीय पर्व पर समिति के सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय पर्व को भी उत्साह के साथ मनाया गया









