बेहतर यातायात के रूप में होगी शक्ति जिले की पहचान- एसपी के निर्देश पर जिला यातायात प्रभारी महतो ने थाना क्षेत्र में बनाए यातायात मित्र, यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देकर उन्हें अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करने किया गया तैयार, यातायात मित्र बनकर उन्हें किया जा रहा प्रशिक्षित, वे संभालेंगे अपने क्षेत्र में सुचारू यातायात की जिम्मेदारी
एसपी के निर्देश पर जिला यातायात प्रभारी महतो ने थाना क्षेत्र में बनाए यातायात मित्र, यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देकर उन्हें अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करने किया गया तैयार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की पद स्थापना के बाद से उन्होंने शक्ति जिले में यातायात को सुचारू ढंग से संचालित करने हेतु कमल महतो को जिला यातायात प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई, तथा एसपी के निर्देश पर जिला यातायात प्रभारी कमल महतो जहां निरंतर शक्ति शहर सहित सभी थाना क्षेत्र में पहुंचकर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए लोगों को जागरुक कर रहे हैं
तो वहीं 17 मार्च को जिला यातायात प्रभारी महतो ने शक्ति जिले के बाराद्वार से जैजैपुर रोड में यातायात मित्र बनाकर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी, साथ ही जैजैपुर से हसौद,हसौद से बिर्रा एवं बिर्रा से छपोरा मार्ग में भी विभिन्न स्थानों पर यातायात संबंधी जागरूकता लाने हेतु यातायात मित्र बनाए गए तथा इस दौरान श्री महतो ने बताया कि आज हमारे जिले में अगर यातायात सुचारू ढंग से संचालित होगा तो दुर्घटनाओं में कमी आएगी तो वहीं लोग बिना किसी बाधा के आवागमन कर सकेंगे एवं हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पुलिस एवं यातायात विभाग के निर्देशों का पालन करें