शक्ति जिले में बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सख्त- एसपी अंकिता के निर्देश पर शक्ति TI विवेक शर्मा ने ली बैंकर्स की बैठक, शर्मा ने कहा-बैंक पुलिस गाइडलाइन का करें पालन,ग्राहकों की सुरक्षा हो बैंकर्स की पहली जवाबदारी,आये दिन बैंकों के बाहर होने वाली ठगी एवं लूटमारी की घटना से परेशान है पुलिस
शक्ति जिले में बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सख्त- एसपी अंकिता के निर्देश पर शक्ति TI विवेक शर्मा ने ली बैंकर्स की बैठक, शर्मा ने कहा-बैंक पुलिस गाइडलाइन का करें पालन,ग्राहकों की सुरक्षा हो बैंकर्स की पहली जवाबदारी
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-वर्तमान में धान के बोनस वितरण और महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरने के कारण बैंको में काफी भीड़ भाड़ हो रही है, और जिसका फायदा उठाने असामाजिक अपराधिक तत्व और ठग चोर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं, जो लोगों के साथ ठगी राहजनी जैसी घटनाएं करते हैं।इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षिका सक्ति अंकिता शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को सतत बैंको की चेकिंग करते रहने, पेट्रोलिंग स्टाफ लगाने और बैंक मैनेजरों की मीटिंग लेकर उन्हें सुरक्षा और सतर्कता संबंधी समझाइश देने के निर्देश दिए हैं,जिनका पर्यवेक्षण एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह के द्वारा किया जा रहा है। इसी के परिप्रेक्ष्य में आज थाना सकती में सक्ति नगर के सभी बैंक मैनेजर्स की मीटिंग नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा ली गई। इस मीटिंग में एसबीआई, पीएनबी, बंधन, एक्सिस, आईसीआईसीआई, ग्रामीण ,सहकारी बैंकों एवम शहर के अन्य बैंक मैंनेजर्स सम्मिलित हुए।मीटिंग में।बैंक की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई
नगदी आहरण वितरण के समय सुरक्षा सावधानियों पर बात हुई, तथा बैंक स्टाफ को सतर्क रहने संबंधी समझाइश दी गई। बैंको के ग्राहकों के लिए जिला स्तर पर तयार किए गए सावधानी निर्देश के फ्लेक्स को बैंको में दृश्य स्थान पर लगाने बताया गया। पुलिस अधीक्षिका सक्ति अंकिता शर्मा के द्वारा एक नई पहल करते हुए पैसे ले जाने वाले ग्राहकों के लिए बरती जाने वाली सावधानियों का एक सरल भाषा में फैंपलेट तैयार कराया जा रहा है, जिसे वितरण क्लर्क के द्वारा काउंटर से ही ग्राहकों को दिया जाएगा, ताकि वो उसे पढ़ें, समझे, और सतर्क रहें,इसके बारे में भी बैंक मेनेजरो को बताया गया। बैंक मेनेजरो को यह भी समझाइश दी गई, की यदि बैंक के कार्यों के दौरान कोई व्यक्ति बिना वजह काफी देर से बैंक या आसपास दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।बैंकिंग हॉवर्स के बाद यदि कर्मचारी काम करें, तो शटर लॉक कर दें, और पुलिस को इसकी जानकारी दें। बैंक मैनेजर और थाने का एक ग्रुप बनाने पर भी सहमति बनी, जिसके माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान हो सके।पुलिस अधीक्षिका सक्ति अंकिता शर्मा ने आम जनों से भी अपील की है, की बैंक से पैसे ले जाते समय अकेले न जाए, पैसों को गाड़ी की डिक्की में बिना लॉक के असुरक्षित ना रखें, और कोई आपको वॉच की या पिछा करे, तो तत्काल 112 या 9479189615 पर कॉल करें। ज्यादा रकम के आहरण किए जाते समय विशेष सावधानी रखें, और आसपास ध्यान दें, ताकि आपकी रकम सुरक्षित रह सकें,और अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके