छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

वरिष्ठ पत्रकार कविशरण वर्मा ने मनाया अपना जन्मदिन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर थाना चौक में, श्री हनुमान सेवा समिति ने भी दी कवि को अवतरण दिवस की बधाई

<em>वरिष्ठ पत्रकार कविशरण वर्मा ने मनाया अपना जन्मदिन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर थाना चौक में, श्री हनुमान सेवा समिति ने भी दी कवि को अवतरण दिवस की बधाई</em> kshititech

वरिष्ठ पत्रकार कविशरण वर्मा ने मनाया अपना जन्मदिन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर थाना चौक में, श्री हनुमान सेवा समिति ने भी दी कवि को अवतरण दिवस की बधाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई
-शक्ति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता कविशरण वर्मा अमनदुला वाले ने 4 जून को अपने अवतरण दिवस पर शक्ति के थाना चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर पहुंचकर मत्था टेका, साथ ही हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया, इस अवसर पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार शक्ति एवं श्री हनुमान सेवा समिति ने कविशरण वर्मा को उनके अवतरण दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की, सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया,एवम कवि ने छोटे -छोटे बच्चों के साथ जन्मदिन का केक काटकर हनुमान लला को अर्पित किया, तत्पश्चात बच्चों के हैप्पी बर्थ डे सॉन्ग के साथ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने जन्मदिन की बधाई दी तो वहीं मंदिर के पुजारी देवी प्रसाद वैष्णव ने बजरंग बली का चित्र भेंट का आशीर्वाद प्रदान किया।
इन पलों में कवि को बधाई देने वालों में पत्रकार संघ के सचिव तपेश शर्मा, सोनू देवांगन, वीरेंद्र देवांगन सलीका फैशन, महेंद्र गबेल, सोनू देवांगन, प्रमोद गोस्वामी, मोनू साहू, घनश्याम साहू, संतोष देवांगन के साथ प्रतिदिन मंदिर आरती में शामिल होने वाले बच्चों ने उत्साह के साथ जन्मदिन मनाते हुए कवि के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की मंगल कामनाएं की । अधिवक्ता चितरंजय ने कवि को युवा समाजसेवी बताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया।अंत में कवि ने सभी के दुआओं के लिए सबके प्रति आभार प्रदर्शन करते हुए सबसे अपना प्रेम स्नेह और आशीर्वाद सदा बनाए रखने की आशा व्यक्त किया ।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button