32 पाव देसी अवैध शराब बिक्री करते आरोपी चढ़ा डभरा पुलिस के हत्थे, एसपी अंकिता के निर्देशन में थाना प्रभारी नरेंद्र यादव की कार्रवाई, टी आई यादव ने कहा-क्षेत्र में चल रही अवैध शराब को लेकर छापामार करवाई
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नवगठित शक्ति जिले के पुलिस थाना डभरा में जब से थाना प्रभारी के पद पर नरेंद्र यादव पदस्थ हुए हैं,तब से अपराधियों की शामत आ गई है तथा पुलिस प्रशासन निरंतर जहां अपराधों पर अंकुश लगाने कार्रवाई कर रहा है, तो वहीं छोटे-बड़े अपराधों के सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है,एवं टीआई नरेंद्र यादव के नेतृत्व में जहां पुलिस पूरे क्षेत्र में निरंतर गश्त करती है तो वहीं जिला पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस के आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेंद्र यादव सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन कर रहे हैं
इसी श्रृंखला में थाना डभरा जिला शक्ति के अपराध क्रमांक 44/24 धारा 34 (2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है जिसमें मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से. )एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा. पु. से.) द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर दिनांक 12.02.2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी तिलक राम तेंदुलकर पिता सीताराम उम्र 35 वर्ष साकिन राठा पाली सिरियागढ थाना डभरा के द्वारा खोंधर मोड़ जनक ढाबा के पास 32पाव देसी एवं अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु रखे होने की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के साथ मुखबिर के बताए गए स्थान पर जाकर रेट करवाई कर आरोपी तिलक राम के कब्जे से देसी एवं अंग्रेजी शराब 06 लीटर कीमती 2960 /₹ को समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी के विरुद्ध34(2) आबकारी एक्ट की वैधानिक कार्यवाही की गई,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेंद्र यादव के निर्देशन में स. उ. नि.आदित्य प्रताप सिंह एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा
ज्ञात हो की पुलिस थाना डभरा क्षेत्र के अंतर्गत काफी औद्योगिक क्षेत्र है एवं यहां आए दिन छोटे-बड़े अपराध घटित होते हैं, एवं अवैध कारोबार पर भी अंकुश लगाने पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है, जिससे अपराधियों के भी हौसले पस्त हो गए हैं