छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

भाजपा जिला अध्यक्ष के क्रेशर में घुसकर तोड़फोड़ करने तथा प्राण घातक हमला करने वाले सात आरोपियों पर पुलिस की कारवाई, सातों आरोपी भेजे गए जेल, 20 लाख की संपत्ति को आरोपियों ने पहुंचाई थी क्षति

<em>भाजपा जिला अध्यक्ष के क्रेशर में घुसकर तोड़फोड़ करने तथा प्राण घातक हमला करने वाले सात आरोपियों पर पुलिस की कारवाई, सातों आरोपी भेजे गए जेल, 20 लाख की संपत्ति को आरोपियों ने पहुंचाई थी क्षति</em> Console Corptech
पुलिस की गिरफ्त में हमले के आरोपी

भाजपा जिला अध्यक्ष के क्रेशर में घुसकर तोड़फोड़ करने तथा प्राण घातक हमला करने वाले सात आरोपियों पर पुलिस की कारवाई, सातों आरोपी भेजे गए जेल, 20 लाख की संपत्ति को आरोपियों ने पहुंचाई थी क्षति

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-चंद्रा क्रेशर उद्योग नगझर में घुसकर तोड़फोड़ करने तथा प्राण घातक हमला करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार कर , जेल दाखिल किये गए है,मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.01.2024 को रात करीब 8:00 बजे नागझर रोड में सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर के पीछे टकराकर एक्सीडेंट होने से मृतक सूरज सिदार निवासी नकझर की मृत्यु हो गई थी, एक्सीडेंट से हुए मृत्यु से गुस्साए ग्रामीणों ने चंद्रा क्रशर उद्योग नकझर के भीतर घुसकर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों तथा कमरे के भीतर आराम कर रहे कर्मचारी से मारपीट किए थे, तथा वहां पर खड़े चार पहिया वाहनों तथा दो पहिया वाहनों एवम् अन्य सामानों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिए थे, साथ ही कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ किया गया था,उक्त तोड़फोड़ से करीबन 20 लाख के आसपास का संपत्ति नुकसान आरोपियों के द्वारा किए हैं

उपरोक्त घटना के संबंध में चंद्रा क्रेशर उद्योग के सुपरवाइजर राजेंद्र कुमार महिलांगे के द्वारा थाना मालखरौदा उपस्थित आकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई कराया गया था, आरोपियों के विरुद्ध थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 30/ 2024 धारा 147 148 149 294 506 323 457 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । घटना के गंभीरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के द्वारा थाना प्रभारी मालखरौदा को आरोपियों के गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी मालखरौदा राजेश चंद्रवंशी के द्वारा सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम राठौर तथा अन्य स्टाफ के साथ आरोपियों की पतासाजी कर सात आरोपियों को आज दिनांक 17.01. 2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर सक्ती जेल में दाखिल किया गया है । मामले में अन्य गिरफ्तार आरोपियों की पातासाजी की जा रही है,नाम पता गिरफ्तार आरोपी-कुमार सिदार पिता सोनसाय उम्र 28 साल,बलदेव सिदार पिता ननकी उम्र 25 साल,चैतू राम सिदार पिता सीदारू सिदार उम्र 44 साल,अजय कुमार सिदार पिता लाल सिदार उम्र 23,राहुल सिदार पिता रील सिंह सिदार उम्र 23 साल,ज्योति लाल सिदार पिता छोटेलाल सिदार उम्र 26 साल0सभी निवासी नगझर तथा रोहित सिदार पिता मनीराम उम्र 33 साल निवासी नवापारा थाना मालखरौदा जिला शक्ति (छत्तीसगढ़) का निवासी है

ज्ञात होगी मालखरौदा विकासखंड के नगर में भारतीय जनता पार्टी शक्ति जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं उनके अनुज भ्राता लोकेश चंद्रा का क्रशर उद्योग है जो कि वर्षों से संचालित है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button