
चंद्रा समाज का महाकुंभ– 31 दिसंबर को दशहरा मैदान जैजैपुर में होगा चंद्रनाहु चंद्रा समाज का वार्षिक महा अधिवेशन, 16 जनवरी को समाप्त हो रहे कार्यकाल के पूर्व अधिवेशन में तय होंगे समाज के नए पदाधिकारी, समाज के संगठन को नई दिशा देने कार्य योजना बनाएंगे पदाधिकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-31 दिसंबर को दशहरा मैदान नगर पंचायत जैजैपुर में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक वार्षिक महा अधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया है,ज्ञात हो कि चन्द्रनाहू (चन्द्रा) विकास महासमिति मुख्यालय चन्द्रा भवन स्टेशन रोड सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.) का वर्तमान कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को समाप्त होने जा रहा है तथा आगामी कार्यकारिणी के गठन के पूर्व चन्द्रनाहू (चन्द्रा) समाज का वार्षिक अधिवेशन महासमिति की ओर से आयोजित किये जाने की परम्परा है, पंजीकृत नियमावली के अनुसार महासभा का आयोजन किया जाना अनिवार्य है
वर्तमान महासमिति के द्वारा महासभा का आयोजन कराएं जाने पर असमर्थता व्यक्त करने के कारण समाज के संस्थापक सदस्यों एवं संरक्षक सदस्यों तथा प्रबुध्द जनों के मार्गदर्शन में विशाल आमसभा का आयोजन किया जा रहा है,समस्त क्षेत्रिय अध्यक्षों एवं ग्राम प्रमुखों व समाज के समस्त जनप्रतिनिधिगण, आजीवन सदस्य व समस्त स्वजातीय भाई-बहनों को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवम समाज की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए समाज को नई उंचाई एवं नई दिशा देने की बात कही है