छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

कल से होगी राधे राधे की गूंज- शक्ति के अखराभाटा में 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा,कथा कार्यक्रम में पंडित रामकृष्ण दत्त शास्त्री करवाएंगे रसपान, पूरे मोहल्ले वासी जुटे कथा कार्यक्रम को सफल बनाने में

कल से होगी राधे राधे की गूंज- <em>शक्ति के अखराभाटा में 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा,कथा कार्यक्रम में पंडित रामकृष्ण दत्त शास्त्री करवाएंगे रसपान</em>, पूरे मोहल्ले वासी जुटे कथा कार्यक्रम को सफल बनाने में kshititech
श्रीमद् भागवत कथा का आमंत्रण सभी धर्म प्रेमियों के लिए
कल से होगी राधे राधे की गूंज- <em>शक्ति के अखराभाटा में 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा,कथा कार्यक्रम में पंडित रामकृष्ण दत्त शास्त्री करवाएंगे रसपान</em>, पूरे मोहल्ले वासी जुटे कथा कार्यक्रम को सफल बनाने में kshititech
श्रीमद् भागवत कथा के लिए बनाया गया भव्य पंडाल
कल से होगी राधे राधे की गूंज- <em>शक्ति के अखराभाटा में 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा,कथा कार्यक्रम में पंडित रामकृष्ण दत्त शास्त्री करवाएंगे रसपान</em>, पूरे मोहल्ले वासी जुटे कथा कार्यक्रम को सफल बनाने में kshititech
सक्ति में 27 दिसंबर से बिराजेगे बांके बिहारी लाल

शक्ति के अखराभाटा में 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक होगी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा,कथा कार्यक्रम में पंडित रामकृष्ण दत्त शास्त्री करवाएंगे रसपान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति शहर के अखराभाटा में मां नूतन ग्रीन्स परिसर में 27 दिसंबर से आगामी 4 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीधाम वृंदावन के पंडित रामकृष्ण दास शास्त्री जी अपनी अमृतमय वाणी से व्यास पीठ पर विराजमान होकर कथा का रसपान कराएंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 27 दिसंबर को कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होगा एवं यह कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से रात्रि तक होगी एवं इस कथा का यूट्यूब चैनल पर प्रसारण अनुग्रह रस पर किया जाएगा एवं कथा को लेकर वृहद पंडाल का निर्माण किया गया है, आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमियों को इस श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का लाभ लेकर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button