



जांजगीर के पत्रकार सम्मेलन में शामिल होंगे शक्ति जिले के 50 पत्रकार साथी,जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन शक्ति जिला इकाई के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने कहा है कि 9 दिसंबर को यूनियन का प्रदेश सम्मेलन जिला मुख्यालय जांजगीर चांपा में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है, तथा इस कार्यक्रम का आयोजन यूनियन की जांजगीर चाम्पा जिला इकाई द्वारा किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में शक्ति जिले के चारों विकासखंडों से लगभग 50 की संख्या में पत्रकार साथी इस आयोजन में शामिल होंगे, तथा जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि यूनियन की जांजगीर चांपा जिला इकाई ने भी इस कार्यक्रम के लिए शक्ति जिले को आमंत्रित किया है, तथा जांजगीर पहुंचने वाले सभी पत्रकार साथियों के लिए आवास, भोजन एवं स्वल्पाहार की भी व्यवस्था आतिथ्य इकाई ने की है, यूनियन की शक्ति जिला ईकई के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने 9 दिसंबर के प्रदेश सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शक्ति जिले के ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के सभी पत्रकार साथियों, यूनियन के सदस्यों को पहुंचने की अपील की है, तथा जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने कहा है कि 9 दिसंबर के कार्यक्रम में जो भी पत्रकार साथी जांजगीर पहुंचेंगे उन सभी के ले जाने की भी व्यवस्था जिला इकाई द्वारा की जाएगी, तथा शक्ति जिले में भी उपरोक्त प्रदेश सम्मेलन को लेकर पत्रकार साथियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है