छत्तीसगढ़देश विदेशरायपुरसक्तीसामाजिक

अग्रवाल समाज की 32 अग्र विभूतियों का देश की वाणिज्यिक नगरी कोलकाता में होंगा सम्मान, 15 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं आवेदन, अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा- विश्व में समाज का बड़ा कार्यक्रम होगा अलंकरण समारोह

अग्रवाल समाज की 32 अग्र विभूतियों का देश की वाणिज्यिक नगरी कोलकाता में होंगा सम्मान, 15 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं आवेदन, अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा- विश्व में समाज का बड़ा कार्यक्रम होगा अलंकरण समारोह kshititech
प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह के सम्मानीय प्रायोजक परिवार के सदस्य

〽️अग्रवाल समाज की 32 अग्र विभूतियों का देश की वाणिज्यिक नगरी कोलकाता में होंगा सम्मान, 15 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं आवेदन

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, केंद्रीय मुख्यालय कोलकाता के तत्वाधान एवं वृहत्तर कोलकाता इकाई के आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह – 8 जून 2024 को होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल मे समाज की देश-विदेश में निवासरत हस्तियों का होगा सम्मान. अग्र विभूति अलंकरण. पुरुष्कार एवं क्षेत्र…

01- अग्रश्री उद्यमी पुरस्कार-उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में परचम लहराने पर
02- अग्रश्री महिला उद्यमी पुरस्कार- राष्ट्रीय स्तर पर उद्योग व व्यापार के क्षेत्र में महिला उद्यमी द्वारा परचम लहराने पर
03- अग्रश्री युवा उद्यमी पुरुस्कार-राष्ट्रीय स्तर पर उद्योग के क्षेत्र में परचम लहराने वाले 45 वर्ष तक के अग्रवशी युवाओं को प्रोत्साहन स्वरूप
04- अग्रश्री महा गौरव पुरस्कार-यूपीएससी में चयन पर अग्रकुल के उत्कृष्ट को
05- अग्रश्री महिला रत्न पुरुस्कार-विधि एवं न्याय के क्षेत्र में न्यायाधीश, न्यायिक सेवाए एवं अधिवक्ता के रूप में सर्वश्रेष्ठ सामाजिक सेवाएं देने वाली महिलाओं को
06- अग्रश्री वीर पुरस्कार- वीरता या साहस के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर
07- अग्रश्री शिरोमणि पुरस्कार- समाज सेवा के क्षेत्र में जीवन पर्यंत काम करने पर (इस पुरस्कार के लिए अवधि सीमा का बंधन नहीं है)
08- अग्रश्री भामाशाह पुरस्कार-अस्पताल, धर्मशाला इत्यादि के निर्माण पूर्ण होने पर
09- अग्रश्री गौ सेवा पुरस्कार- गौ सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर
10- अग्रश्री रत्न पुरस्कार-राजनैतिक क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता अर्जित करने पर
11- अग्रश्री जीनियस पुरस्कार-शिक्षा या समकक्ष क्षेत्र गोल्ड मेडलिस्ट
12- अग्रश्री पर्यावरणविद पुरस्कार-पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर
13- श्री अग्रसेन माधवी पुरस्कार-महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर
14- अग्रश्री सेवा दूत पुरस्कार- समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों पर
15- अग्रश्री पर्वतारोही पुरस्कार- पर्वतारोहण के क्षेत्र में गौरव हासिल करने पर
16- अग्रश्री शिक्षा भूषण पुरस्कार CBSE/ISC में श्रेष्ठ को
17- अग्रश्री संस्कृति दूत पुरस्कार-संगीत, कला, नृत्य एवं संस्कृति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर
18- अग्रश्री अप्रवासी भारतीय गौरव पुरुस्कार- भारत से बाहर विदेशों में रहकर समाज के कामों को सक्रियता से गति देने वाले लोगों के लिए
19- अग्रश्री बाल गौरव पुरस्कार- अग्रकुल के बच्चों में छुपी हुईप्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने हेतु
20- अग्रश्री अलंकरण पुरस्कार-सर्वश्रेष्ठ सामाजिक प्रकाशन, पत्रिका, खोजी पत्रकारिता या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए
21- अग्रश्री संस्था पुरस्कार-उत्कृष्ट कार्यों एवम सक्रियता से अग्रवाल संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाने पर
22- अग्रश्री धनवंतरी पुरस्कार- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओं के लिए
23- अग्रश्री खेल रत्न पुरस्कार-खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित करने पर
24- अग्रश्री विलक्षण प्रतिभा पुरस्कार-अग्रकुल के बच्चों में अद्वितीय प्रतिभा प्रदर्शन हेतु
25- अग्रश्री दिव्यांग सेवा पुरुस्कार- सर्व वर्ग के दिव्यांगों के कल्याण हेतु उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को
26- अग्रश्री रक्त वीर पुरस्कार-रक्तदान के क्षेत्र में सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्तबीर को
27- अग्रश्री लाला लाजपत राय पुरस्कार-सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी पहचान स्थापित करने वाले सदस्य को
28- अग्रश्री दूत पुरुस्कार-भगवान अग्रसेन जी के मंदिर निर्माण हेतु संस्थाओं, परिवारों या की व्यक्तिगत
29- अग्रश्री बहुमुखी प्रतिभा पुरस्कार- बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए (समाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, व्यापार एवं उद्योग) में सक्रिय योगदान के लिए
30- अग्रश्री श्रेष्ठ पुरुस्कार – राष्ट्रीय स्तर पर विगत 10 वर्षों से वैवाहिक परिचय सम्मेलनों का सफल आयोजन कर अग्रणी भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्थाओ को
31- अग्रश्री विज्ञान रत्न पुरस्कार-विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सफ़लता अर्जित करने वाले समाज के सदस्य को
32-सेठ जमना लाल बजाज पुरुस्कार… राजस्थानी भाषा को आठवीं सूची में शामिल करवाने हेतु सतत प्रयासरत राष्ट्रीय स्तर की सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संस्थाओं को

अंतर्राष्ट्रीय अग्र विभूति अलंकरण समारोह 2024 कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज का एक बड़ा आयोजन होगा, जिसमे समाज की बहुमुखी प्रतिभाओं से विधिवत आवेदन उनकी उपल्वधियो एवं सफलता को लेकर आमंत्रित किए जायेंगे यह पुरुस्कार 32 अलग अलग क्षेत्रों में अग्रवाल समाज के सभी वर्गों के लिए होगा

जिसमे समाज के अंतिम छोर का व्यक्ति भी इस सम्मान के लिए पात्र होगा उपरोक्त समस्त पुरस्कारों के लिए संबंधित क्षेत्र के व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा पर आवेदन कर (उपलब्धि अवधि.. दिनांक 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक) उपरोक्त क्षेत्र से संबंधित
जानकारियां, फोटोग्राफ, पेपर कटिंग, एवम वीडियो निर्धारित अवधि तक आयोजन केसंयोजक या की केंद्रीय मुख्यालय कोलकाता में भेजना अनिवार्य होगा एवं पुरस्कारों का चयन संस्था द्वारा निर्धारित चयन समिति करेगी एवं चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा तथा संबंधित पुरस्कार हेतु चयनित होने वाले संस्था या व्यक्ति को 8 जून 2024 को होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल, कोलकाता में आयोजित सम्मान समारोह में स्वयं उपस्थित होकर सम्मान ग्रहण करना होगा,आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 15 अप्रैल 2024 के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा एवं आवेदन स्पीड पोस्ट, कोरियर, ईमेल एवं व्हाट्सएप पर प्रेषित किया जा सकता है, तथा उपरोक्त समस्त माध्यमों से प्रेषित किए जाने वाले आवेदन हेतु कांटेक्ट नंबर निर्धारित प्रोफार्मा में दर्शित है

उपरोक्त कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय संयोजक- श्रीमती उमा देवी बंसल मार्फत मेसर्स बंसल एजेंसिस,दर्री रोड कोरबा 495677 (छत्तीसगढ़) मोबाइल नंबर पर-7000307701- एवं सह संयोजक सी.ए. श्री अरुण गुप्ता जी, दिल्ली मोबाइल नंबर. #.9313507795 ब सह संयोजक श्रीमती संगीता सेकसरिया कोलकाता, मोबाइल नंबर-09831543700 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, केंद्रीय मुख्यालय- अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, 18 राजेंद्र नाथ मुखर्जी रोड, 2 तल्ला, कोलकाता,70000 पश्चिम बंगाल-033.40075544/9378196678*

प्रातिक्रिया दे

Back to top button