2018 बैच की आईपीएस अंकिता शर्मा ने संभाला शक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रोत्साहित करने की दिशा में भी अंकिता करती है पहल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में 203 वां रैंक लाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में आईपीएस का परचम लहराने वाली दुर्ग जिले के एक छोटे से ग्रामीण इलाके की अंकिता शर्मा ने जिला पुलिस अधीक्षक शक्ति का पदभार ग्रहण कर लिया, ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग द्वारा जारी प्रदेश के आईपीएस अफसर के तबादलों में शक्ति जिले में पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर अहीरे का स्थानांतरण सूरजपुर किया गया था, जिनके स्थान पर खैरागढ़ छुई खदान गंडई जिले में पदस्थ श्रीमती अंकिता शर्मा को शक्ति स्थानांतरण किया गया, अंकिता शर्मा ने अपने स्थानांतरण के बाद 6 फरवरी को देर रात्रि शक्ति पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया तथा शक्ति जिले के पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर परिचय प्राप्त किया एवं अंकिता शर्मा के पति विवेकानंद शुक्ला आर्मी में एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में मुंबई में पदस्थ हैं, तथा आईपीएस अंकिता शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक रायपुर में भी पदस्थ रहते हुए युवाओं को यूपीएससी की परीक्षा में भाग लेने के लिए उन्हें स्वयं कोचिंग देते हुए उन्हें प्रोत्साहन देती रही हैं, तथा वे सदैव ऐसे युवा जो की आर्थिक तंगी के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाते थे उन्हें राज्य शासन की योजनाओं से लाभ दिलाकर स्वयं भी इस दिशा में सकारात्मक पहल करती हैं, तथा वे एक जांबाज,दबंग, ऊर्जावान, कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाए हुए हैं