*G L NEWS*अड़भारछत्तीसगढ़रायपुर

172 परीक्षा केंद्र,7 दिसंबर, जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न,जिले में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा (FLNAT) का होंगा सफल आयोजन

172 परीक्षा केंद्र,7 दिसंबर, जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न,जिले में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा (FLNAT) का होंगा सफल आयोजन kshititech
शक्ति जिले में DEO के नेतृत्व में संपन्न बैठक
172 परीक्षा केंद्र,7 दिसंबर, जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न,जिले में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा (FLNAT) का होंगा सफल आयोजन kshititech
शक्ति जिले में DEO के नेतृत्व में संपन्न बैठक
172 परीक्षा केंद्र,7 दिसंबर, जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न,जिले में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा (FLNAT) का होंगा सफल आयोजन kshititech
शक्ति जिले में DEO के नेतृत्व में संपन्न बैठक

जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न,जिले में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा (FLNAT) का होंगा सफल आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आकलन परीक्षा (FLNAT) के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड कंट्रोल रूम प्रभारी समस्त बी आर सी, समग्र नोडल अधिकारी श्री एम. डी. दुबे, श्री द्वारिका प्रसाद पटेल एवं उल्लास नवभारत साक्षरता नोडल श्री रेवती रमन साहू सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में परीक्षा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण दल (Inspection Teams) का गठन किया गया। सभी अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए गए।

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में दिनांक 07 दिसंबर 2025, दिन रविवार, प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक FLNAT परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।जिले में कुल 172 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं साथ ही विशेष सुविधा एवं सुव्यवस्थित संसाधनों के साथ 10 आदर्श उल्लास केंद्र तैयार किए गए हैं। इस परीक्षा अभियान में जिले के 4000 नवसाक्षरों को शामिल किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।सभी विकासखंडों में जनजागरण रैली — नवसाक्षरों में उत्साह का संचार परीक्षा की तैयारियों को जनभागीदारी से जोड़ने हेतु आज जिले के सभी विकासखंडों में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में साक्षरता के महत्व से जुड़े नारे, पोस्टर, और जनसंदेश के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।सभी नवसाक्षरों को पीला चावल एवं निमंत्रण पत्र प्रदान कर महापरीक्षा में सम्मिलित होने का औपचारिक आमंत्रण दिया गया। ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों द्वारा मुनादी करवाई गई, जिससे प्रत्येक गांव तक परीक्षा की सूचना प्रभावी रूप से पहुँच सके।इन सभी गतिविधियों से जिले भर के नवसाक्षरों में विशेष उत्साह, जागरूकता और सक्रियता देखने को मिली।जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी अधिकारियों को परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए तथा आमजन से भी अपील की कि वे नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें, जिससे जिले में साक्षरता अभियान को नई गति मिल सके

प्रातिक्रिया दे

Back to top button