एक ही परिवार के 17 लोगों की हुई मौत- हैदराबाद के गुलजार हाउस में हुई भीषण आगजनी की घटना में काल कलवित हुए लोगों को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार ने भी श्रद्धांजलि, अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा- इस आगजनी की घटना ने झकझोर कर रख दिया हम सभी को, संस्था की ओर से मनोज अग्रवाल एवं टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में किया सहयोग



हैदराबाद के गुलजार हाउस में हुई भीषण आगजनी की घटना में काल कलवित हुए लोगों को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार ने भी श्रद्धांजलि, अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा- इस आगजनी की घटना ने झकझोर कर रख दिया हम सभी को
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर में चारमीनार के पास गुलजार हाउस में हुई भीषण आग दुर्घटना में अग्रवाल मोदी परिवार की 17 जिंदगियों के असामयिक निधन से संपूर्ण अग्रवाल समाज का मन बेहद व्यथित है। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार तेलंगाना राज्य के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल द्वारा संपूर्ण घटना की जानकारी अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल को दी गई,जिस पर अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने गुलजार हाउस की इस घटना पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस हृदयविदारक दुखदाई घटना से परिवार की खुशियां कुछ ही समय में राख में बदल गईं। सहारे के लिए अपनों की चीखें, परिवार की वेदनाएं और , दर्द भरे आंसुओं नें आज समूचे देश के नागरिकों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है,अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार इस भीषण त्रासदी में मोदी परिवार के लिए गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है, एवं इस बेहद मुश्किल की घड़ी में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार के सभी सदस्य शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़े हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवार की सभी दिवंगत आत्माओं को चिर शांति व अपने चरणों में स्थान दें तथा परिवार के अन्य घायल पीड़ितों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, साथ ही शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें। गुलजार हाउस की उपरोक्त घटना पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल सहित सभी केंद्रीय पदाधिकारियो ने कहा है कि इस त्रासदी की घड़ी में पूरा राष्ट्र एकजुट होकर मोदी परिवार के इस घोर दुःख में सहभागी है।



