जी एल न्यूज़सक्ती

अंग्रेजी परीक्षा में 103 परीक्षार्थी अनुपस्थित- शक्ति जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चल रही बोर्ड परीक्षाएं, जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों में पहुंच रही है उड़न दस्ता टीम, जिले के दूरस्थ परीक्षा केंद्र नगरदा एवं खैरा में पहुंचे DEO साहब

अंग्रेजी परीक्षा में 103 परीक्षार्थी अनुपस्थित- शक्ति जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चल रही बोर्ड परीक्षाएं, जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों में पहुंच रही है उड़न दस्ता टीम, जिले के दूरस्थ परीक्षा केंद्र नगरदा एवं खैरा में पहुंचे DEO साहब kshititech
4 मार्च को शक्ति जिले में बोर्ड परीक्षाओं में पहुंची उड़न दस्ता टीम
अंग्रेजी परीक्षा में 103 परीक्षार्थी अनुपस्थित- शक्ति जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चल रही बोर्ड परीक्षाएं, जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों में पहुंच रही है उड़न दस्ता टीम, जिले के दूरस्थ परीक्षा केंद्र नगरदा एवं खैरा में पहुंचे DEO साहब kshititech
4 मार्च को शक्ति जिले में बोर्ड परीक्षाओं में पहुंची उड़न दस्ता टीम
अंग्रेजी परीक्षा में 103 परीक्षार्थी अनुपस्थित- शक्ति जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चल रही बोर्ड परीक्षाएं, जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों में पहुंच रही है उड़न दस्ता टीम, जिले के दूरस्थ परीक्षा केंद्र नगरदा एवं खैरा में पहुंचे DEO साहब kshititech
4 मार्च को शक्ति जिले में बोर्ड परीक्षाओं में पहुंची उड़न दस्ता टीम

शक्ति जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चल रही बोर्ड परीक्षाएं, जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों में पहुंच रही है उड़न दस्ता टीम, जिले के दूरस्थ परीक्षा केंद्र नगरदा एवं खैरा में पहुंचे DEO साहब

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा का जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा ने अपनी टीम के साथ शास उच्च माध्य विद्यालय नगरदा एवं शास उच्च माध्य विद्या खैरा परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। आज कक्षा 12वीं अंग्रेजी विषय की परीक्षा संचालित हो रही थी।आज की परीक्षा में जिले से कुल पंजीकृत 6901 परीक्षार्थी में से 6798 परीक्षार्थी उपस्थित थे एवं 103 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। किसी प्रकार का कोई नकल प्रकरण का केस नहीं बना है। बोर्ड द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरा को इस वर्ष नवीन परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें केंद्राध्यक्ष बी के साहू की निगरानी में चुस्त दुरुस्त परीक्षा चल रही है। जिले के सभी केंद्रों में शांतिपूर्वक माहौल में परीक्षा का संचालन हो रहा है। जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है एवं जिले में बने नए परीक्षा केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Back to top button